Menu
blogid : 4811 postid : 66

भ्रष्टाचार की गंगोत्री कहाँ है?

bharat
bharat
  • 178 Posts
  • 240 Comments

कोमन वेल्थ गेम्स के खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने इतने मेडल नही जीते जितने कि हमारी केन्द्रीय सरकार और दिल्ली की सरकार के नेताओं ने इतने हजार करोड़ अंटी कर लिये / कितने बड़े शर्म की बात है कि इस समय देश का ईमानदार प्रधानमन्त्री हर घोटाले में अपरोक्ष रूप से जिम्मेदार माना जा रहा है/ हर घोटाले की फाईल में यह निष्कर्ष निकल कर आता है कि प्रधानमंत्री को इसकी जानकारी थी / कांग्रेस पार्टी की मुखिया इस समय अज्ञात वास में हैं क्योंकि देश को नातो उनकी तथाकथित बीमारी के बारे में बताया जा रहा है और नाही इलाज के स्थान एवं उनपर खर्च कौन कर रहा है इसकी जानकारी भी जनता को नही दी जा रही है /एक बात और गौर करने की है कि विकिलीक्स ने अपनी वेबसाईट पर इसी दो अगस्त को स्विस बैंकों में भारतीय खातेदारों की एक सूची जारी की है जिसमे कई वर्तमान और पूर्व मंत्रियों के नाम शामिल हैं उनमे से एक नाम स्वर्गीय राजीव गांधीजी का भी है और चार अगस्त को ही अचानक सोनिया जी का ओपरेशन भी हुआ है,लोगों को तो चार अगस्त को मालूम हुआ था जबकि उनके विदेश जाने की कोई खबर नही दी गयी ,अगर चार अगस्त को ओपरेशन हुआ है तो यह तो स्पष्ट है कि वे इससे पहले ही गयी होंगी,और विदेशों में तो पूरी जांच पड़ताल के बाद ही ओपरेशन होता है,जब दिल्ली वाले डाक्टर ही अन्य शहरों के डाक्टरों द्वारा कीगयी खून पेशाब की जाँच एवं एक्स रे की रिपोर्ट को ठीक नही मानते तो भला विदेशी ही क्यों मानते होंगे? कहीं ना कहीं,कुछ ना कुछ गड़बड़ तो अवश्य है. आखिर इस व्यापक भ्रष्टाचार की गंगोत्री कहाँ है? जैसे शहरों में जगह लूट खसोट चोरी डकैती आदि की वारदातें होती रहती हैं तो उनका एक सरगना अवश्य होता है,और गेंग के सदस्य उस सरगने के लिये काम करते हैं ,अगर मीडिया की बात सत्य मानें कि देश में घोटाले हो रहे हैं तो आखिर ये सब मंत्री काम किसके लिये कर रहे हैं क्योंकि अकेले तो सब हजम करना असंभव है ?इस पर भी कोई आयोग बैठना चाहिये/
रचना रस्तोगी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh